विजियानगरम। आंध्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में शनिवार को मध्यप्रदेश को आठ विकेट से हराकर मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज की।
जीत के लिए 65 रन का लक्ष्य आंध्र ने सुबह के सत्र में ही 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिए। उसे इस जीत से हालांकि बोनस अंक नहीं मिले, क्योंकि सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत (छह) और डी बी प्रशांत (23) के विकेट उसने गंवा दिए थे।
इससे पहले अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 67 रन से आगे खेलते हुए मध्यप्रदेश की टीम इसमें 52 रन ही जोड़ सकी। मध्यप्रदेश ने सुबह आठवें ओवर में सारांश जैन का विकेट गंवा दिया, लेकिन करारा झटका कप्तान देवेंद्र बुंदेला (38) के रूप में लगा। उस समय स्कोर सात विकेट पर 97 रन था और पूरी टीम 119 रन पर आउट हो गई।
तेज गेंदबाज बंदारू अयप्पा को पांच विकेट मिले। डीबी प्रशांत और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 28) आंध्र को जीत तक ले गए। आंध्र इस जीत के बाद ग्रुप सी में चार मैचों में 15 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि मप्र दूसरे स्थान पर है। (भाषा)