Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश 'रणजी ट्रॉफी' के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश 'रणजी ट्रॉफी' के सेमीफाइनल में
मुंबई , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (19:11 IST)
मुंबई। कप्तान मनोज तिवारी और निचले क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ के शतक भी बंगाल को रविवार को यहां 5 दिवसीय रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ मिली 355 रन की करारी शिकस्त से नहीं बचा सके।
 
मध्यप्रदेश अब 13 फरवरी को कटक में शुरू हो रहे 5 दिवसीय सेमीफाइनल में 40 बार की चैंपियन मुंबई से भिड़ेगा। बंगाल ने 788 का असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन 3 विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया, उसने तिवारी (124), शॉ (118) और अशोक डिंडा (52) की बदौलत चाय के सत्र तक चुनौती बनाए रखी लेकिन फिर पूरी टीम 432 रन पर सिमट गई।
 
ईश्वर पांडे ने फिर मध्यप्रदेश के लिए गेंदबाजी की अगुवाई की और 93 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 45 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए थे जबकि आगाज कर रहे तेज गेंदबाज चंद्रकांत साकुरे ने 6 विकेट चटकाए जिसमें दूसरी पारी के 114 रन पर 3 विकेट भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश ने इस तरह टूर्नामेंट में बंगाल के खिलाफ 9 मुकाबलों में दूसरी जीत दर्ज की। 
 
जब अंतिम दिन का खेल शुरू हुआ तो सभी की दिलचस्पी इस बात पर थी कि क्या बंगाल पिछले साल का परिणाम प्राप्त कर सकता है जिसमें उसने मध्यप्रदेश को जीत से रोक दिया था। लगातार ओवरों में 2 विकेट गिरने से उन्हें झटका लगा लेकिन तिवारी (161 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के) और शॉ (137 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के) ने 6ठे विकेट के लिए 108 रन की भागीदारी निभाकर चुनौती जारी रखी। शॉ आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।
 
तिवारी लंच से 7 मिनट पहले पांडे की गेंद को हिट करने के प्रयास में मिड-ऑफ पर कैच देकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने बीती शाम इसी गेंदबाज की लगातार गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे।
 
लंच के बाद शॉ ने एक छोर संभाले रखा, उन्होंने प्रज्ञान ओझा (27) के साथ 7वें विकेट के लिए 58 रन तथा डिंडा के साथ अगले विकेट के लिए 78 रन की भागीदारी की। डिंडा ने 42 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े। पांडे ने डिंडा को आउट करके शॉ की पारी का अंत किया जबकि साकुरे ने वीरप्रताप सिंह का विकेट हासिल किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi