Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणजी ट्रॉफी में हरियाणा का पारी की हार टालने के लिए संघर्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी में हरियाणा का पारी की हार टालने के लिए संघर्ष
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (21:24 IST)
जयपुर। ओपनर हिमांशु राणा (83) और चैतन्य बिश्नोई (नाबाद 87) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों से हरियाणा ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 244 रन बना लिए।
 
 
हरियाणा को पारी की हार से बचने के लिए 128 रनों की जरूरत है और उसके 7 विकेट बाकी हैं। हरियाणा के 118 रनों के जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट पर 490 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
 
बिहार जीत के करीब : पटना में बिहार प्लेट ग्रुप मैच में नगालैंड के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया है। विवेक कुमार ने 61 रनों पर 4 विकेट और आशुतोष अमन ने 26 रनों पर 3 विकेट लेकर नगालैंड को दूसरी पारी में 7 विकेट पर 112 रनों की नाजुक स्थिति में पहुंचा दिया है। नगालैंड को अभी जीत के लिए 334 रनों की जरूरत है जबकि बिहार को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
 
पंजाब बढ़त पाने से चूका : हैदराबाद में पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 303 रनों पर सिमटकर वह ग्रुप बी मैच में बढ़त हासिल करने से चूक गया। हैदराबाद ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। पंजाब की पहली पारी में गुरकीरत सिंह ने नाबाद 87 रन बनाए। हैदराबाद ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अपनी बढ़त 169 रन पहुंचा दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक 2012 के नमूनों की दोबारा जांच पर 5 भारोत्तोलक प्रतिबंधित