Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुकुंद, बाबा के शतक, मुंबई को 256 का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुकुंद, बाबा के शतक, मुंबई को 256 का लक्ष्य
, बुधवार, 4 जनवरी 2017 (18:42 IST)
राजकोट। कप्तान अभिनव मुकुंद (122) और बाबा अपराजित (138) के बेहतरीन शतकों से तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 356 रन का बड़ा स्कोर बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन गत चैंपियन मुंबई के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य रख दिया।
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 406 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद दूसरी पारी के लिए उतरी तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने बुधवार को मैच के चौथे दिन बेहतरीन पारियां खेलते हुए 78 ओवर में 6 विकेट पर 356 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
 
तमिलनाडु की टीम पहली पारी में मुंबई से पिछड़ गई थी और उसने जीत हासिल करने के उद्देश्य से अपनी पारी घोषित की। अब गुरुवार को मैच के 5वें और आखिरी दिन तमिलनाडु को मुंबई को निपटाना होगा तभी वह फाइनल में पहुंच पाएगी।
 
तमिलनाडु ने मुंबई के सामने जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज पृथ्वी शाह दो और प्रफुल वाघेला तीन रन पर नाबाद हैं और उसे अभी 251 रन और बनाने हैं।
 
मैच के तीसरे दिन जहां मुंबई की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी वहीं तमिलनाडु ने चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। दिन की अच्छी शुरुआत करते हुए तमिलनाडु के ओपनरों वी गंगा श्रीधर राजू (28)और मुंकुंद ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। राजू के आउट होने के बाद मुंकुंद ने अपराजित के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़ डाले।
 
मुकुंद ने अपने 26वें प्रथम श्रेणी शतक में 186 गेंदों में 11 चौके लगाकर 122 रन और अपराजित ने 169 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाकर 138 रन बनाए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 24 और विजय शंकर ने 24 रन बनाए। मुंबई के लिए विजय गोहिल ने 110 रन पर दो विकेट और बलविंदर संधू ने 67 रन पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोल्ट की नई एथलेटिक्स स्पर्धा अच्छा कदम : सेबेस्टियन को