Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैच के अंतिम दिन राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैच के अंतिम दिन राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया
, बुधवार, 2 जनवरी 2019 (15:10 IST)
पोरवोरिम। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ नाकआउट में जगह लगभग पक्की कर ली। 

 
गोवा की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन से आगे खेलने उतरी और अमित वर्मा (118) के शतक के बावजूद टीम 295 रन पर आउट हो गई।
 
राहुल चाहर ने 81 रन देकर 5 जबकि तनवीर उल हक ने 87 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राहुल ने आज अमित सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अमित के अलावा कप्तान सगुन कामत (96) और एसएस प्रभुदेसाई (37) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। 
 
गोवा के पहली पारी के 244 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 8 विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी और 269 रन की बढ़त हासिल की थी। 
 
राजस्थान को 27 रन का लक्ष्य मिला जो उसने अमित कुमार गौतम (नाबाद 11) और चेतन बिष्ट (नाबाद 15) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
राजस्थान की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो ड्रॉ से 44 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। गोवा की टीम आठ मैचों में छह अंक के साथ 10वें और अंतिम स्थान पर है और पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिडनी टेस्ट टीम में अश्विन शामिल, लेकिन खेलने पर संदेह