Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उलटा पड़ सकता है टर्निंग पिच का दांव, भारतीय टीम प्रबंधन के जीवंत पिच बनाने की उम्मीद

हमें फॉलो करें उलटा पड़ सकता है टर्निंग पिच का दांव, भारतीय टीम प्रबंधन के जीवंत पिच बनाने की उम्मीद
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:55 IST)
नागपुर: पूर्व चयनकर्ताओं और विशेषज्ञों को लगता है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के उछाल लेती पिचों पर स्पिनरों का सामना करने में परेशानी को देखते हुए टीम प्रबंधन आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जीवंत पिच बनाने को कहेगा जिससे तीसरे दिन से उछाल मिलने लगे।
 
एक समय ऐसा भी था जब भारतीयों को स्पिन खेलने का महारथी माना जाता था लेकिन हाल के वर्षों में टीम तेज गेंदबाजी के खिलाफ सहज खेलती है जबकि धीमी गेंदबाजी के खिलाफ जूझती दिखती है।
 
अगर पिछले दो-तीन वर्षों में उछाल लेती पिच पर किसी की बेहतरीन पारी देखी जाये तो वह मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तकनीकी रूप से परफेक्ट 161 रन की पारी होगी जो उन्होंने चेपक की खराब पिच पर बनायी थी जबकि अन्य शीर्ष क्रम बल्लेबाज जूझते दिखे थे।
 
मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन और ताईजुल इस्लाम जैसे आक्रमण ने पिछले साल मीरपुर में दूसरे टेस्ट में भारत की हालत खराब कर दी थी लेकिन बाद में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने उसे वापसी करायी।
 
पूर्व टेस्ट स्पिनर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘सपाट पिच पर स्पिनरों को खेलना समस्या नहीं है। हमें स्वीकार करना होगा कि हमारे बल्लेबाज उछाल लेती पिचों पर स्पिन गेंदबाजी को खेलते हुए जूझते हैं। मैं नहीं जानता कि किस तरह की पिच दी जायेगी लेकिन उछाल लेती पिच का दांव उलटा पड़ सकता है। ’’
 
अपनी पीढ़ी में बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार कार्तिक ने कहा कि घरेलू स्तर पर भी ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो स्पिनरों को बखूबी खेल पाते हों।यह पूछने पर कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से कौन भारत के लिये तीसरा स्पिनर होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि यह पिच पर निर्भर करेगा।
webdunia
उन्होंने कहा, ‘‘सपाट पिच पर कुलदीप अच्छा विकल्प हैं। अगर यह दूसरे दिन के बाद से उछाल लेना शुरू करेगी तो अक्षर खेल सकते हैं। लेकिन तीसरे स्पिनर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता क्योंकि आप अपने दो मुख्य स्पिनरों से ही अच्छा करने की उम्मीद करते हो। ’’
 
पूर्व चयनकर्ताओं को लगता है कि अक्षर पटेल के तीसरा स्पिनर होने की उम्मीद है। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से अक्षर पटेल को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ तीसरा स्पिनर होना चाहिए। उसकी फॉर्म को देखते हुए वह मेरी पहली पसंद होगा। ’’
 
उन्हें भी लगता है कि भारत उछाल वाली पिच बनाकर अपने लिये कुआं नहीं खोदेगा लेकिन उन्हें लगता है कि दूसरे दिन से टर्न लेने वाली पिच अच्छी रहेगी।
 
परांजपे ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आराम से नाथन लियोन को खेल लेंगे। ’’उनके पूर्व साथी देवांग गांधी भी उनसे सहमत थे कि अक्षर तीसरा स्पिनर होना चाहिए।
webdunia
वहीं पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि हालिया फॉर्म से शुभमन गिल का आत्मविश्वास काफी फायदेमंद होगा और उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाना चाहिए।
 
भारत के पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने कहा, ‘‘टेस्ट में केएल राहुल को पांचवें नंबर पर खेलने से मुझे कोई परेशानी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि गिल को निचले क्रम में खिलाना चाहिए। राहुल ने 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा खेला और मुझे उनके निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं करवाने का कोई कारण नहीं दिखता है। ’’प्रसाद को लगता है कि अक्षर और कुलदीप में से किसी एक को चुनना थोड़ा पेचीदा होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Khelo India में हरियाणा 22 स्वर्ण समेत 49 पदकों के साथ अव्वल बनने की हार पर