Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने रहने का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें रविचंद्रन अश्विन ने बनाया सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने रहने का रिकॉर्ड
, बुधवार, 21 जून 2023 (17:20 IST)
भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ICC की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल World Test Championship के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अश्विन 860 अंक के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।गौरतलब है कि 1 मार्च को रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन को पहली रैंक से हटाकर नंबर 1 रैंक पाई थी। इस लिहाज से करीब उन्हें नंबर 1 रैंक पर बने हुए 2.5 महीने हो गए हैं।
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (772) और रविंद्र जडेजा (765) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बरकरार हैं।भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12वें स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 25वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 36वें और 37वें स्थान पर हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 10वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में रूट पांच स्थान की छलांग के साथ लाबुशेन को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को एजबस्टन में रोमांचक पहले टेस्ट में दो विकेट से हराकर पांच टेस्ट की एशेज में 1-0 की बढ़त बनाने के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

The Ashes टेस्ट के शतक ने जो रूट को बनाया शहंशाह, बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज