Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनिया में सबसे कीमती खिलाड़ी हैं अश्विन : वाटमोर

हमें फॉलो करें दुनिया में सबसे कीमती खिलाड़ी हैं अश्विन : वाटमोर
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (17:43 IST)
चेन्नई। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट कोचों में से एक डेव वाटमोर ने बुधवार को कहा कि आगामी भारत दौरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की भी जमकर तारीफ की। श्रीलंका को 1996 में विश्व कप दिलाने वाले कोच वाटमोर चेन्नई स्थित 'इंटरनेशनल क्रिकेट अकेडमी ऑफ एक्सीलैंस' के निदेशक हैं।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास उसकी सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम है। भारत दौरा कड़ी परीक्षा होता है, खासकर इस समय जबकि टीम शानदार फॉर्म में है। भारत के पास बेहतरीन टेस्ट टीम है। नया कप्तान है और टीम में जबर्दस्त तालमेल है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा। 
 
अश्विन के बारे में उन्होंने कहा कि वे दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में से हैं। सिर्फ गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से भी वे उपयोगी हैं और 6ठे नंबर पर शतक बना सकते हैं। वे तमिलनाडु से हैं और इंजीनियर हैं। उनके जैसा खिलाड़ी टीम में होना किसी धरोहर से कम नहीं। मुथैया मुरलीधरन विश्वस्तरीय गेंदबाज थे, लेकिन वे अश्विन की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाते थे। 
 
उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में कहा कि पहले भारत के तेज गेंदबाज गेंद को खराब करके स्पिनरों को सौंपते थे। अब हालांकि कई बेहतरीन तेज और स्विंग गेंदबाज हैं, खासकर भुवनेश्वर कुमार और अन्य। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कटक वनडे : भारतीय टीम जीत की बड़ी दावेदार लेकिन...