Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हमने वास्तव में बहुत अधिक रन लुटाए : अश्विन

हमें फॉलो करें हमने वास्तव में बहुत अधिक रन लुटाए : अश्विन
सिडनी , शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (16:20 IST)
सिडनी। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में ढेरों रन लुटाने के दोषी हैं जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त 348 रन तक ले जाने में सफल रहा।

भारत ने अंतिम सत्र में 213 रन दिए जिससे ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 40 ओवरों में 6 विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रहा। भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद संभालने वाले अश्विन ने 105 रन देकर 4 विकेट लिए लेकिन वे भी खासे महंगे साबित हुए।

अश्विन ने मैच के बाद कहा कि हमने वास्तव में बहुत अधिक रन लुटाए। हम इतने अधिक रन नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। हमने नई गेंद से बहुत खराब शुरुआत की। यदि ऐसा नहीं होता तो मैच की स्थिति भिन्न होती। जिस तरह से हमने दबाव बनाया था, जिस तरह से गेंद स्पिन ले रही थी उससे काफी अंतर पैदा किया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद शनिवार के लिए मैच काफी हद तक बराबरी पर है। वे निश्चित तौर पर अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं लेकिन हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है।

हमने एडिलेड में (चौथी पारी में) बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था विकेट बुरा नहीं था। मुझे रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी लेकिन यह नई गेंद वाला विकेट है।

अश्विन ने अपना चौथा अर्द्धशतक जमाया और फिर अच्छी गेंदबाजी की। उनको लगता है कि मैच रोमांचक स्थिति की तरफ बढ़ रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi