Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यासिर के लिए प्रेरक है अश्विन की प्रशंसा

हमें फॉलो करें यासिर के लिए प्रेरक है अश्विन की प्रशंसा
, सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (16:02 IST)
दुबई। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के लिए बहुत प्रेरणास्रोत है, जो संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान 5 विकेट की उपलब्धि हासिल की थी। शाह ने कहा कि अश्विन के उत्साहित करने वाले शब्द प्रेरणादायी थे।
शाह ने अश्विन की ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा- 'हां, उसने (अश्विन) ने 'गुडलक' कहा है इसलिए मैं इसका शुक्रगुजार हूं। यह बहुत प्रेरणादायी है, जब कोई महान गेंदबाज जो कि 200 विकेट ले चुका है और आपको 'गुडलक' संदेश देता है तो यह सचमुच मेरे लिए प्रेरणादायी है।' 
 
अश्विन हाल में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे, उन्होंने ट्वीट में शाह की तारीफ की थी। भारत के फॉर्म में चल रहे इस स्पिनर ने ट्वीट किया था कि गुडलक, ईश्वर आपको तरक्की दिलाए। उसे देखना सचमुच अच्छा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो ओलंपिक के बाद डेनमार्क ओपन में लौटी सिंधु से काफी उम्मीदें