धर्मशाला। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा एक सत्र में 500 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने कल ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया था। ऑलराउंडर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 63 रन की बदौलत यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा के 2016-17 के सत्र में अब 13 मैचों में 556 रन और 71 विकेट हो गए हैं।
इससे पहले यह उपलब्धि महान कपिल देव और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन के नाम थी। कपिल ने 1979-80 के सत्र में 13 मैचों में 535 रन बनाने के अलावा 63 विकेट हासिल किए थे। जॉनसन ने 2008-09 के सत्र में 12 मैचों में 527 रन बनाने के अलावा 60 विकेट लिए थे। जडेजा एक सत्र में रन बनाने और विकेट लेने के मामले में इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।
जडेजा का इस सत्र में यह 50 से ज्यादा छठा स्कोर है। उन्होंने इसके साथ ही एक सत्र में 50 से अधिक के छ: स्कोर बनाकर विराट कोहली, मुरली विजय और लोकेश राहुल की बराबरी कर ली है। केवल चेतेश्वर पुजारा (12) ने एक सत्र में इस तरह के ज्यादा स्कोर बनाए हैं। (वार्ता)