Indian Star Players in Ranji Trophy : ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बड़े से बड़े खिलाड़ियों के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया था जिसके बाद भारतीय टीम के सारे स्टार खिलाड़ी भी रणजी मैच खेलने के लिए राजी हुए लेकिन रणजी मैच में तो उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट से भी बदतर रहा, सिवाय एक खिलाड़ी के। डोमेस्टिक खिलाड़ियों के सामने वे बेबस नजर आए।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल :
मुंबई से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली इनिंग में 19 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी इनिंग में 35 गेंदों में वे 28 रन ही बना सके। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों में उनके साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। मुंबई की और से पहली पारी में 8 गेंदों में 4, दूसरी पारी में 51 गेंदों में 26 रन बनाए।
शुभमन गिल : कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की ओर से खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) भी कुछ खास नजर नहीं आए, वह सिर्फ 4 रन ही बना सके। पंजाब की पहली पारी 55 पर ही सिमट गई। शुभमन ने अपना आखिरी रणजी मैच जुलाई 2022 में खेला था।
ऋषभ पंत : राजकोट में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी पहली पारी में 10 गेंदों में सिर्फ एक और दूसरी पारी में 26 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस अय्यर : मुंबई की तरफ खेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 17 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
भारतीय क्रिकेट के 'Star Players' कहलाए जाने वाले ये सारे खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी फुस्सी बम निकले लेकिन एक सितारा है जो डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब चमका, नाम है रवींद्र जडेजा।
दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र की और से खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने 10 Wicket Haul अपने नाम किया। पहली पारी में उन्होंने 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में उन्होंने 12.2 ओवर में 38 रन देकर 7 विकेट चटकाए।