Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिटायरमेंट से वापसी के बाद रायुडु बने हैदराबाद के कप्तान

हमें फॉलो करें रिटायरमेंट से वापसी के बाद रायुडु बने हैदराबाद के कप्तान
, शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (22:26 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाटी रायुडु को उनके संन्यास से वापसी करने के बाद घरेलू हैदराबाद क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और वे इस महीने शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व संभालेंगे।
33 वर्षीय बल्लेबाज रायुडु ने आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर नाराजगी जताते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, लेकिन 2 सप्ताह पूर्व उन्होंने इस पर यू टर्न लेते हुए कहा था कि वे अब अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए खेलेंगे।
 
नवंबर 2018 में रायुडु ने राष्ट्रीय टीम में सीमित ओवर प्रारूप पर ध्यान देने के इरादे से प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी, हालांकि चोटों के कारण वे भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर प्रारूप में प्रभावित नहीं कर सके थे। घरेलू सत्र की शुरुआत से 2 सप्ताह पहले ही रायुडु ने घरेलू सत्र में वापसी की घोषणा की थी और हैदराबाद टीम के चयनकर्ता नोएल डेविड ने उनकी वापसी का स्वागत करते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है।
 
डेविड ने कहा कि रायुडु अभी अगले 5 वर्ष और खेल सकते हैं और वे टीम में उनका स्वागत करते हैं। रायुडु ने वापसी पर कहा कि उनका ध्यान अब टीम के युवाओं को मेंटर करना है और अब समय है कि टीम में अच्छा माहौल हो और वे बिना दबाव के खेलें। सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन होना चाहिए। खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।
 
रायुडु ने बतौर कप्तान टीम में अक्षत रेड्डी की जगह ली है जबकि आगामी 50 ओवर टूर्नामेंट में बी. संदीप उनके साथ उपकप्तान की भूमिका में होंगे। हैदराबाद की टीम में रोहित रायुडु और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं।
 
टीम इस प्रकार है- अंबाटी रायुडु (कप्तान), बी. संदीप (उपकप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायुडु, सीवी मिलिंद, मेहदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिकल जायसवाल, जे. मलिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स प्रतियोगिता के फाइनल में, म्यांमार के ने थ्वे ओ से होगा मुकाबला