Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

पहले से तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार : लाबुशेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (13:39 IST)
एडीलेड। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं। 
 
डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जबकि जो बर्न्स खराब फार्म में जूझ रहे हैं। ऐसे में यहां 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 
 
उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे। मैं गेंद का सामना करने के लिए तैयार हूं, हालात कुछ भी हों।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा। लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं।’ लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘टीम को पारी की शुरुआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा। यह टभ्म का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है।’  उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है। 
 
लाबुशेन ने कहा, ‘हम बिल्कुल तैयार हैं। हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। हमें पता है कि हमारे सामने कौन है। हमें फोकस बनाए रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है।’ उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट के लिए हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में, पुकोवस्की बाहर