Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेवानिवृत्त IPS अधिकारी शरद कुमार BCCI भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख

हमें फॉलो करें सेवानिवृत्त IPS अधिकारी शरद कुमार BCCI भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख

WD Sports Desk

, शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (13:18 IST)
Sharad Kumar BCCI's Anti-Corruption Unit Head : चार साल तक आतंकवाद निरोधक संगठन एनआईए के प्रमुख रहे सेवानिवृत IPS अधिकारी शरद कुमार को बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (Anti Corruption Unit) का नया प्रमुख बनाया गया है।
 
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले 68 वर्ष के कुमार को एक अक्टूबर को एसीयू प्रमुख बनाया गया जो तीन साल तक इस पद पर रहेंगे।
 
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि 29 सितंबर को बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई।
 
वह हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएल अधिकारी हैं और 2013 से 2017 तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रमुख रहे।
 
वह हरियाणा कैडर के ही पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल नियुक्त किया गया था लेकिन अज्ञात कारणों से वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।
एनआईए में रहने के बाद कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया था जहां वह जून 2018 से अप्रैल 2020 तक रहे।
 
नए पद पर काबिज होने के बाद वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार संबंधी मसलों का हल निकालने में अहम भूमिका निभाएंगे जिसमें मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण शामिल है।
 
एनआईए महानिदेशक रहते हुए कुमार ने कई बड़ी जांच और अभियानों में अहम भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में एनआईए ने भारत में कई आतंकी हमलों की जांच की जिसमें पठानकोट एयरबेस पर प्रतिबंधित जैश ए मुहम्मद द्वारा किया गया आतंकी हमला शामिल था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीजेश को आगामी हॉकी इंडिया लीग के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी में हॉकी निदेशक नियुक्त किया गया