Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिर पर गेंद लगने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अस्पताल पहुंचा

हमें फॉलो करें सिर पर गेंद लगने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अस्पताल पहुंचा
, सोमवार, 29 मई 2017 (18:03 IST)
नॉर्थम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाल रिचर्ड लेवी को काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
          
नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले लेवी को उस समय सिर में चोट लगी, जब वह वूस्टरशायर के खिलाफ दूसरी पारी में 28 रन पर खेल रहे थे। लेवी के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 
         
29 वर्षीय लेवी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 236 रन बनाए हैं। लेवी की टीम नॉर्थम्पटनशायर ने ट्विटर पर कहा कि सलामी बल्लेबाज की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना, प्रणीत की निगाहें थाईलैंड ओपन पर