रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 150 रन से बड़ी पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बन गए हैं। रिषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। यह कमाल उन्होंने महज 21 साल और 91 दिन की उम्र में किया है।
पंत की यह रिकॉर्ड पारी एमएस धोनी के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं, जो विश्वकप में 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मंसूबा पाले हुए हैं।
इसके पहले पहले ये रिकॉर्ड जिंबाब्वे के तातेंडा ताइबू के नाम था, जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 21 साल और 245 दिन की उम्र में शतक ठोका था। उल्लेखनीय है कि यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इसके पहले महेंद्रसिंह धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 और बुधी कुंदरन ने चेन्नई में ही 1964 में 192 रन की पारी खेली थी।
इसके पहले उन्होने पिछले साल ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। साल 2018 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद और राजकोट में भी पंत ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था, लेकिन 2 बार नर्वस नाइंटी के शिकार हुए थे।
लगातार कमाल का क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाज विकेट कीपर की जगह भर दी है और अब कहा जा रहा है कि अगले विश्वकप में उन्हें धोनी की जगह खिलाया जा सकता है।