Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rishabh Pant : तेजी से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत, इस हफ्ते हो सकते हैं डिस्चार्ज

हमें फॉलो करें Rishabh Pant
, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (22:25 IST)
बेंगलुरु। खराब दौर से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सत्र में ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है और उसके इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह दिन-प्रतिदिन बेहतर महसूस कर रहे हैं। पंत पिछले साल दिसंबर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं।

उन्होंने कहा, मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी आया हूं और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां है तो मैं टीम से मिला। पंत ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, मैंने देखा कि टीम कैसे अभ्यास कर रही है। मुझे इसकी कमी खल रही है, लेकिन मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है। मैं उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामना देता हूं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैरी ब्रुक का शतक, केकेआर को 228 रनों का लक्ष्य