Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी20 टीम में चुने गए ऋषभ पंत की धुआंधार पारी

हमें फॉलो करें टी20 टीम में चुने गए ऋषभ पंत की धुआंधार पारी
, शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (21:41 IST)
मुंबई। दिल्ली के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में चुने जाने का जश्न यहां 13वें डीवाई पाटिल टी20 कप में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मनाया।
रिलायंस वन की ओर से खेल रहे पंत ने पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 14 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर टाटा स्पोर्ट्स क्लब पर टीम की तीन विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया में पंत के साथी हार्दिक पंड्या ने भी 28 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए।
 
टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए। पंत की पारी के बाद रिलायंस ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन टीम 10 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
भारत की वनडे टीम में शामिल मनीष पांडे ने 26 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन उसके बावजूद बीपीसीएल की उनकी टीम को डीवाई पाटिल ‘बी’ टीम के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले आरबीआई स्पोर्ट्स क्लब ने कैनरा बैंक को सात विकेट से हराया जबकि कैग ने ओएनजीसी को नौ विकेट से शिकस्त दी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई ने महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जारी किया वीडियो