Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाबा की पारी से ऋषभ पंत ने जीता साल 2021 का ‘टेस्ट बैटिंग अवार्ड’

हमें फॉलो करें गाबा की पारी से ऋषभ पंत ने जीता साल 2021 का ‘टेस्ट बैटिंग अवार्ड’
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (18:26 IST)
नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 89 रन की श्रृंखला विजेता पारी की बदौलत 15वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में शीर्ष ‘टेस्ट बैटिंग’ पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को ‘कैप्टन ऑफ इ ईयर’ चुना गया।

पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के अंतिम क्षणों में भारत को असंभव जीत तक पहुंचाया जिससे टीम श्रृंखला में 2-1 की शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि भारत इस मैच में जीत दर्ज करेगा क्योंकि टीम के पहली पसंद के कई खिलाड़ी तब चोटों से जूझ रहे थे।

उन्होंने काइल मेयर्स की बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई दोहरे शतक की पारी को पीछे छोड़ा। इसके अलावा इस अवॉर्ड के लिए जो रूट की गॉल में खेली गई 228 रन की पारी भी दावेदार थी। रूट ने तो साल 2021 में रिकॉर्ड 1708 टेस्ट रन भी बनाए थे।

काइल जैमीसन बने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज

‘टेस्ट बॉलिंग’(सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज) पुरस्कार काइल जैमीसन ने हासिल किया जिसकी मदद से न्यूजीलैंड पहला विश्व टेस्ट चैम्पियन बना था, जिसमें उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

जेमीसन के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में किए गए प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का अवॉर्ड मिला। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के महत्वपूर्ण शिकार सहित पहली पारी में कुल पांच विकेट लिए थे और भारत को बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। इसके बाद भारत मैच में कभी भी वापसी नहीं कर सका। जेमीसन को इसके पहले पिछले साल साल 2020 के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का भी पुरस्कार मिला था। जेमीसन को अपने साथी खिलाड़ी एजाज़ पटेल से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने मुंबई में भारत के ख़िलाफ़ पारी के सभी 10 विकेट लिए थे।
webdunia


टेस्ट के बेस्ट कप्तान केन

विलियमसन को पुरस्कार के लिये विराट कोहली, बाबर आजम और आरोन फिंच की चुनौती मिली। लेकिन अपनी टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत और फिर टी20 विश्व कप में उप विजेता बनाने के लिये उन्हें यह पुरस्कार मिला।
webdunia

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को ‘डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिला जिन्होंने आठ टेस्ट में 37 विकेट अपने नाम किये जिससे वह 2021 में टेस्ट में देश के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।

इंग्लैंड की पुरूष टीम का साल इतना अच्छा नहीं रहा, फिर भी तीन पुरस्कार जीतने में कामयाब रही। भारत के लिये केवल पंत को पुरस्कार मिला।

साकिब महमूद को पाकिस्तान पर नौ विकेट की जीत में 42 रन देकर चार विकेट झटकने से शीर्ष वनडे गेंदबाजी पुरस्कार मिला। जोस बटलर ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में चुनौतीपूर्ण पिच पर 67 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी की बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी पुरस्कार जीता।

वनडे बल्लेबाजी और टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी पुरस्कार पाकिस्तान के नाम रहे। फखर जमां ने बल्लेबाजी तो शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी पुरस्कार जीता।
webdunia

पुरस्कारों की ज्यूरी में पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी, इयान बिशप, टॉम मूडी, अजीत अगरकर, लिजा स्थालेकर, डेरिल कलिनन, रसेल अर्नोल्ड, डेरेन गंगा, शहरीयार नफीस, बाजिद खान और मार्क निकोलस तथा ईएसपीएनक्रिकइंफो के सीनियर संपादक और लेखक शामिल थे जिन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में पुरूषों के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों और महिलाओं तथा एसोसिएट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को चुना।


विजेता खिलाड़ियों की सूची:

टेस्ट बल्लेबाज़ी (पुरुष): ऋषभ पंत, नाबाद 89 बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट गेंदबाज़ी (पुरुष): काइल जेमीसन, 5/31 बनाम भारत
वनडे बल्लेबाज़ी (पुरुष): फ़ख़र ज़मान, 193 बनाम साउथ अफ़्रीका
वनडे गेंदबाज़ी (पुरुष): साक़िब महमूद, 4/42 बनाम पाकिस्तान
टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ी (पुरुष): जॉस बटलर, नाबाद 101 बनाम श्रीलंका
टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी (पुरुष): शाहीन शाह अफ़रीदी, 3/31 बनाम भारत
बल्लेबाज़ी (महिला): बेथ मूनी, नाबाद 125 बनाम भारत
गेंदबाज़ी (महिला): केट क्रॉस, 5/34 बनाम भारत
एसोसिएट बल्लेबाज़ी: एरार्ड इरास्मस, नाबाद 53 बनाम आयरलैंड
एसोसिएट गेंदबाज़ी: रूबेन ट्रंपलमन 3/17 बनाम स्कॉटलैंड
सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी: ऑली रॉबिंसन
सर्वश्रेष्ठ कप्तान:केन विलियमसन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीच मैच में रोहित ने चहल को कहा 'चल भाग', वीडियो हुआ वायरल