Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RoadSafetyWorldSeries : सहवाग की विस्फोट बल्लेबाजी से इंडिया लीजेंड्स ने पहला टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें RoadSafetyWorldSeries : सहवाग की विस्फोट बल्लेबाजी से इंडिया लीजेंड्स ने पहला टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीता
, शनिवार, 7 मार्च 2020 (23:00 IST)
मुंबई। इंडिया लीजेंड्स के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। 
 
वेस्टइंडीज ने ओपनर शिवनारायण चंद्रपाल (61) के शानदार अर्द्धशतक से 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन इंडिया लीजेंड्स ने सहवाग के नाबाद 74 रन के दम पर 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। 
 
सहवाग ने 57 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। सहवाग ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। सचिन ने 29 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। सहवाग ने फिर मोहम्मद कैफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 
 
कैफ ने 16 गेंदों पर 1 चौके के सहारे 14 रन बनाए। ऑफ स्पिनर कार्ल हूपर ने 17वें ओवर में पहली 2 गेंदों पर कैफ और मनप्रीत गोनी को आउट कर मैच में कुछ रोमांच पैदा किया लेकिन सहवाग ने युवराज सिंह के साथ मैच को समाप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। युवराज ने 7 गेंदों पर नाबाद 10 रन में 1 छक्का लगाया। 
 
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। चन्द्रपाल ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली और 7वें बल्लेबाज के रूप में 135 के स्कोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। चंद्रपाल का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। 
 
चंद्रपाल और डेरेन गंगा ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। गंगा ने 24 गेंदों पर 32 रन में 5 चौके लगाए। कप्तान ब्रायन लारा 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए। डेंजा हयात ने 16 गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन बनाए।

पुछल्ले बल्लेबाज टिनो बेस्ट ने मात्र 5 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का उड़ाते हुए 11 रन ठोके और विंडीज को 150 तक पहुंचाया। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से जहीर खान ने 30 रन पर 2 विकेट, मुनाफ पटेल ने 24 रन पर 2 विकेट, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 27 रन पर 2 विकेट और इरफ़ान पठान ने 21 रन पर 1 विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी इंडिया ऑस्कर में जीतने वाले को 1.30 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी