नई दिल्ली। रोबिन उथप्पा ने कर्नाटक क्रिकेट से अपना 15 साल पुराना नाता तोड़ दिया है। उनके राज्य संघ केएससीए ने उन्हें किसी अन्य टीम की तरफ से खेलने के लिए अनौपचारिक प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। केएससीए सचिव सुधाकर राव ने कहा कि दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए और ऐसे में उनके पास उसे छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
राव ने कहा, यह दुखद है लेकिन हम उसे शुभकामनाएं देते हैं। वे अंडर-14 स्तर से कर्नाटक की तरफ से खेल रहा था। उसने सर्वश्रेष्ठ तरीके से राज्य की सेवा की। वह जाना चाहता था और हम उसे न नहीं कह सकते थे। राव ने बताया कि उथप्पा को पिछले सप्ताह एनओसी दी गई थी।
अब तक 130 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 31 वर्षीय उथप्पा से संपर्क नहीं हो पाया क्योंकि अभी वह अमेरिका में हैं। उथप्पा ने भारत की तरफ से भी 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
राव से पूछा गया कि क्या उथप्पा को रोकने के लिए प्रयास किए गए, उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम एक अनुभवी खिलाड़ी खो रहे हैं। हमारी रोबिन के साथ दो तीन बैठकें हुई और मैं उनका हिस्सा था। वे छोड़ने के इच्छुक थे और इसलिए हमने पिछले सप्ताह उन्हें एनओसी दे दी। उन्होंने बताया कि दो राज्य टीमों से उन्हें बेहतर पेशकश मिली है। वे किस टीम से खेलेंगे, यह अभी तय नहीं है लेकिन रिपोर्टों के अनुसार वे केरल की तरफ से खेलेंगे। (भाषा)