sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाकामियां मेरा रास्ता नहीं रोक पाएंगी : रोहित शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोहित शर्मा
, शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (12:09 IST)
कोलकाता।  श्रीलंका के खिलाफ भारत की 153 रन की जीत में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि उन्हें इस खेल में अभी बहुत कुछ हासिल करना है और कुछ नाकामियां उनकी प्रगति नहीं रोक पाएंगी।

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी अदभुत पारी के बारे में कहा, मुझे अभी बहुत कुछ करना है। जब मैं युवा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी रिकॉर्ड बनते हैं। मुझे संभवत: और मेहनत की जरूरत है और यहां से उम्मीदें भी ज्यादा होंगी। मुझे लगता है कि मेरे कंधों पर काफी जिम्मेदारियां हैं।

रोहित ने कहा, आपको नाकामी और सफलता दोनों स्वीकार करनी होती है और आप निरंतर आगे बढ़ते हैं। मैंने भी यही किया। कुछ असफल विदेशी दौरे मेरे क्रिकेट को नहीं रोकेंगे। मेरा क्रिकेट और मेरी मेहनत पटरी पर ही रहेगी। मैं हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करता रहूंगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi