Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'एशिया कप' में भारत की रणनीति के लिए अहम होंगे रोहित और शिखर धवन

हमें फॉलो करें 'एशिया कप' में भारत की रणनीति के लिए अहम होंगे रोहित और शिखर धवन
मुंबई , गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (19:24 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों आगामी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की योजना के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है जबकि रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जो 18 सितंबर से एशिया कप में अभियान शुरू करेगी। धवन को वनडे टूर्नामेंट के लिए उप कप्तान चुना गया है।

ली ने कहा, ‘एशिया कप में भारत के लिए दो अहम बल्लेबाज हैं शिखर धवन और रोहित शर्मा। मेरा मानना है कि रोहित अपना और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उन्हें भारतीय टीम की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।’

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो रोहित और धवन भारतीय बल्लेबाजी के लिए दो अहम खिलाड़ी होंगे।’ ली 76 टेस्ट और 221 वनडे खेल चुके हैं। उन्हें लगता है कि रोहित संयुक्त अरब अमीरात में बेहतरीन खेल दिखाएंगे क्योंकि वहां का विकेट उन्हें मदद करेगा।

इस 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है तो इससे शिखर और रोहित के पास खुद की काबिलियत दिखाने का मौका होगा। बातें हो रही हैं कि कैसे रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकता।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं पर मैं यह कह सकता हूं कि संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें अलग चुनौती का सामना करना होगा। हां, वे रोहित के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लगाएंगे लेकिन मेरा मानना है कि धीमे विकेट की वजह से रोहित दबदबा बनाएंगे। मेरा मानना है कि विकेट उनके लिए मददगार होगा।’

ली को यह भी लगता है कि धवन को कुछ तकनीकी सामंजस्य बिठाना होगा। उन्होंने कहा, ‘धवन इंग्लैंड में फॉर्म में आ गए थे लेकिन उन्हें मुफीद सतह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तकनीक में कुछ सामंजस्य बिठाना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वह भारत में सभी मैदानों पर खेल चुके हैं और यूएई की पिच उन्हें मदद करती है।’ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और रोहित शर्मा में क्यों बढ़ रहा है तनाव, सोशल मीडिया पर तोड़ी 'दोस्ती'