INDvsWI वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है, जबकि संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने टीम में जगह बनायी है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
होप ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने देखा कि पिछले मैच में क्या हुआ था। परिस्थितियों से गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हमें दो मैच खेलने हैं, इसलिए जिंदा रहने के लिये हमें यह मैच जीतना होगा।"
होप ने कहा, "दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना होगा। हमें पहले गेंदबाजी करनी होगी ताकि उन्हें दबाव में रख सकें। (रोवमैन) पॉवेल और (डॉमिनिक) ड्रेक्स बाहर गये हैं, जबकि अल्जारी जोसेफ और कीसी कार्टी एकादश में आये हैं।"
पांड्या ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हम देखना चाहते हैं कि थोड़ी ऊंच-नीच वाली इस पिच पर हम कितना स्कोर बना सकते हैं। रोहित और विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, हमें कुछ सवालों के जवाब देने की जरूरत है इसलिए वे इस मैच में आराम कर रहे हैं। वे तीसरे वनडे के लिये तरोताजा हो सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप किसी को 115 रन पर आउट करते हैं तो गेंदबाजों का प्रयास अच्छा होता है। हमारी फील्डिंग प्रभावशाली थी, लेकिन हम कुछ क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं। हम पांच विकेट खोने के बजाय केवल दो विकेट खो सकते थे और मैच खत्म कर सकते थे। रोहित और विराट की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल टीम में आये हैं।"(एजेंसी)
वेस्टइंडीज एकादश : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स।
भारत एकादश : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।