Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ODI World Cup के शेड्यूल आने के बाद रोहित ने कहा, टूर्नामेंट में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

हमें फॉलो करें ODI World Cup के शेड्यूल आने के बाद रोहित ने कहा, टूर्नामेंट में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
, मंगलवार, 27 जून 2023 (17:33 IST)
भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरज़मीन पर होने वाला ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप 'बेहद प्रतिस्पर्धी' होगा जो दुनियाभर में प्रशंसकों को कई रोमांचकारी पल महसूस करने का मौका देगा।

रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा, "घर पर विश्व कप खेलना शानदार अनुभव होगा। भारत ने 12 साल पहले यहां खिताब जीता था और मैं जानता हूं कि देशभर में प्रशंसक हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "यह विश्व कप बेहद प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है क्योंकि खेल बेहद तेज़ हो चुका है और टीमें अधिक सकारात्मकता के साथ खेलने लगी हैं। यह प्रशंसकों के लिये अच्छी बात है क्योंकि उन्हें कई रोमांचक लम्हे अनुभव करने का मौका मिलेगा।"
भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा, जिसके बाद उसका मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ होगा। साल 1983 और 2011 में विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

रोहित ने कहा, "हम अच्छी तैयारी करने और अक्टूबर-नवंबर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये उत्सुक हैं।"भारतीय टीम चेन्नई और दिल्ली से गुज़रने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके अलावा पुणे, धर्मशाला, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और बेंगलुरु भी भारत के विश्व कप मैचों की मेजबानी करेंगे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपर ओवर में 3 चौके और छक्के लगाकर बनाए 30 रन फिर ले लिए 8 रनों पर 2 विकेट (Video)