Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मैं नाम नहीं लूंगा Controversy होता है', Rohit Sharma ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया मजेदार जवाब (Watch Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मैं नाम नहीं लूंगा Controversy होता है',  Rohit Sharma ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया मजेदार जवाब (Watch Video)
, मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (17:36 IST)
Rohit Sharma funny response : भारतीय कप्तान Rohit Sharma अपनी शानदार बैटिंग के साथ साथ अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। अमेरिका में उन्होंने एक आयोजन  में भाग लिया और जब एक फैन ने उनसे सवाल किया उन्होंने उसका जवाब इतने मजाकिया अंदाज में दिया कि वहां बैठे सभी लोगों के साथ उनकी पत्नी Ritika Sajdeh भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सकी।  
 
भारत अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है लेकिन रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है।  वह अपना समय परिवार के साथ बिता रहे हैं और हाल ही में अमेरिका में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनसे पूछा गया कि 'वह किस पाकिस्तानी गेंदबाज से सबसे ज्यादा डरते हैं?'

उन्होंने फैन के सवाल का इतना मजेदार जवाब दिया कि उनकी पत्नी रितिका सहित वहां बैठा कोई भी शख्स अपनी हंसी नहीं रोक सका।
 
रोहित ने जवाब देते हुए कहा "पाकिस्तान टीम में सब अच्छे हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. बड़ा बड़ा Controversy होता है, एक का नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता। दूसरे का लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता। सारे ही अच्छे हैं।" 
 
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है और वीडियो देख Rohit Sharma के fans भी उनके इस जवाब पर अपनी हंसी काबू करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज चोपड़ा अगुवाई करेंगे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, इन 28 एथलीट का खर्चा उठाएगी सरकार