Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा बोले, धोनी ने बदला मेरा करियर...

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा बोले, धोनी ने बदला मेरा करियर...
, बुधवार, 11 जनवरी 2017 (16:50 IST)
नई दिल्ली। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा का मानना है कि सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी का 50 ओवर के प्रारूप में उनसे पारी शुरू कराने का फैसला उनके लिए करियर बदलने वाला था।

रोहित ने विशेष साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पारी शुरू करने के फैसले ने मेरा करियर बदल दिया और यह फैसला महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। इसके बाद मैं बेहतर बल्लेबाज बन गया। इससे मुझे अपना खेल बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली और मैं स्थिति के अनुसार बेहतर प्रतिक्रिया दे पाया। 
 
रोहित ने पहली बार 2013 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। उन्होंने इस श्रृंखला में 80 के आसपास रन बनाए और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में ठोस प्रदर्शन किया।
 
धोनी के पारी की शुरुआत के लिए कहने के संदर्भ में रोहित ने कहा कि वे (धोनी) मेरे पास आया और कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम पारी की शुरुआत करो, क्योंकि मुझे भरोसा है कि तुम अच्छा करोगे। तुम कट और पुल शाट दोनों अच्छा खेल सकते हो इसलिए तुम्हारे अंदर सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होने का गुण है। 
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे कहा कि विफलताओं से हम डरे और आलोचनाओं से निराश नहीं हो। वे बड़ी तस्वीर देख रहे थे, क्योंकि उस साल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी होनी थी। रोहित के अनुसार धोनी की खिलाड़ी की क्षमताओं को परखने की क्षमता बेजोड़ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रहाणे और रैना टीम में, पर नजरें पंत पर