Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा

चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को, पीसीबी को रोहित के आने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा

WD Sports Desk

, बुधवार, 15 जनवरी 2025 (17:11 IST)
Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह (Opening Ceremony) 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसमें शिरकत करेंगे।
 
पीसीबी (Pakistan Cricket Board) सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के शेड्यूल के लिए आईसीसी से सूचना का इंतजार है।
 
आठ टीमों का टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मैच खेलना है।
 
सूत्र ने कहा कि पीसीबी को सभी कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के वीजा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें रोहित या अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी शामिल है।’’


एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने ICC से साफ तौर पर कहा है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ यह आम प्रोटोकॉल है कि पहला मैच 19 फरवरी को है तो उद्घाटन समारोह 16 या 17 को होगा।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2024 में 1000 टेस्ट रन बनाने के बावजूद रणजी ट्रॉफी खेलने को मजबूर यशस्वी जायसवाल