Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋषभ पंत का नाम लेकर कैसे रोहित शर्मा ने बेन डकेट को कर दिया ट्रोल

ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा होता तो ऐसी बातें ना करते - रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें ऋषभ पंत का नाम लेकर कैसे रोहित शर्मा ने बेन डकेट को कर दिया ट्रोल

WD Sports Desk

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (16:13 IST)
INDvsENG धर्मशाला में पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का नाम लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को ट्रोल कर दिया जिन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले यह कहा था कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आक्रमक खेल इंग्लैंड के बैजबॉल की देन है।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉंफ्रेस में कहा कि बेन डकेट ने शायद ऋषभ पंत को खेलते हुए नहीं देखा है तब ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल के लिए ऐसी बात की।

इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बनाने वाले खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रखें, बशर्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने उन्हें ‘अनफिट’ घोषित नहीं किया हो।

एक प्रारूप पर दूसरे को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए बीसीसीआई ने सभी अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट को ‘प्राथमिकता’ देने की सलाह दी थी और रणजी ट्रॉफी खेलने के बोर्ड के निर्देशों की अनदेखी करने पर 2023 एकदिवसीय विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों इशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के पूल से बाहर कर दिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पूर्व रोहित ने स्पष्ट किया कि यह कदम सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है और यह सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के लिए नहीं है।

रोहित ने कहा, ‘‘इस बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है। जब खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो उन्हें खुद को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध कराना होगा जब तक कि उन्हें चिकित्सा समूह से प्रमाण पत्र नहीं मिल जाए उन्हें आराम की जरूरत है या वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन अगर आप उपलब्ध हैं, अगर आप फिट हैं, अगर आप ठीक हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि हम जाएं और खेलें।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह सिर्फ कुछ क्रिकेटरों के लिए नहीं है, यह हर किसी के लिए है कि वे सुनिश्चित करें कि जब भी आप उपलब्ध हों, और ठीक हैं, आप घरेलू क्रिकेट खेलें।’’
webdunia

रोहित धर्मशाला टेस्ट की तैयारी में व्यस्त हैं लेकिन फिर भी उन्हें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल को देखने का समय मिला है जिसमें उनकी अपनी घरेलू टीम मुंबई ने भाग लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने इस सप्ताह खेली गई रणजी ट्रॉफी देखी। मैंने मुंबई और तमिलनाडु का मुकाबला देखा। बेशक आज भी बहुत ही दिलचस्प खेल हो रहा था, मुझे लगता है कि विदर्भ ने जीत हासिल की (उन्होंने बुधवार को ऐसा किया)।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘जब इस तरह के मुकाबले होते हैं तो आप देखते हैं कि गुणवत्ता और हर चीज सबके सामने आ जाती है। यह महत्वपूर्ण है कि हम घरेलू क्रिकेट को महत्व दें जो भारतीय क्रिकेट का मूल है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

100वें टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन के लिए कप्तान रोहित ने तारीफों के पुल बांधे