Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित के बारे में रितिका ने दिया यह बयान

हमें फॉलो करें रोहित के बारे में रितिका ने दिया यह बयान
, बुधवार, 24 मई 2017 (18:58 IST)
नई दिल्ली। मुंबई इंडियन्स को अपनी कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के लिए वापसी करना और खुद को फिर से साबित करना एक चुनौती की तरह था और पिछले छ: महीने का समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है।
 
रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर अपने पति और कप्तान के लिए एक संदेश में इसका खुलासा किया। मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को मात्र एक रन से हराकर आईपीएल-10 का खिताब जीता है।
 
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित पिछले चार महीने चोट से जुझने के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और वे नवंबर 2016 से ही मैदान से बाहर चल रहे थे। रोहित ने अक्टूबर 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था और चोट के कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वन-डे सीरीज तथा बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट नहीं खेल सके थे।
 
रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के कारण ही शुरुआती दो टेस्टों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्होंने लंदन में उपचार के लिए जाना पड़ा था। मुंबई के कप्तान को विजाग में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। पिछले काफी समय से चोटों के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के कारण रोहित की फार्म भी चिंता का विषय बनी हुई थी। 
 
आईपीएल में हालांकि रोहित ने अपनी टीम का सफल नेतृत्व कर उन्होंने उसे खिताब तक पहुंचाया और फिर से अपनी फार्म भी साबित की। रोहित अब ब्रिटेन में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा हैं। उनकी पत्नी ने अपने संदेश में कहा कि इसलिए नहीं कि तुमने आईपीएल का खिताब अपनी टीम को दिलाया है और कप्तानी की है बल्कि पिछले छ: महीने मैंने आपको सबसे मुश्किल दौर से गुजरते हुए देखा है।
 
रितिका ने लिखा कि आप मुश्किल दौर से गुजरने के बाद ज्यादा मजबूत, तेज और दृढ़ निश्चय के साथ वापस आए हैं। मैंने आपके जितना मजबूत शख्स अपने जीवन में कभी नहीं देखा है। मुझे आप पर बहुत बहुत गर्व है। आपको और आपके खिलाड़ियों को बधाई कि आप दोबारा से कप जीतकर लाए हैं। रोहित अब भारतीय टीम के लिए 1 जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे जहां भारत का पहला मुकाबला एजबस्टन में 4 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल का प्रदर्शन इंग्लैंड को देगा दम : मोर्गन