Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित ने मांकडिंग की अपील वापस लेकर पूरा करवाया शनाका का शतक, दिखाई खेल भावना (Video)

हमें फॉलो करें रोहित ने मांकडिंग की अपील वापस लेकर पूरा करवाया शनाका का शतक, दिखाई खेल भावना (Video)
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (12:45 IST)
गुवाहाटी:भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर रन आउट करके ‘मांकडिंग’ कर ही दिया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए अपील वापस लेकर यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विवाद होने से बचा लिया।
 
पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शनाका गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और शतक से दो रन दूर थे। शनाका इसके बाद शमी के गेंद फेंकने से पहले काफी आगे निकल गए और इस तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी छोर पर उन्हें रन आउट कर दिया।
 
लेकिन रोहित ने इसके बाद शमी से बात की और अपील वापस ले ली।शनाका ने अगली गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए जिसके बावजूद 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी और 67 रन से मैच हार गई।
गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे रोहित शर्मा
 
रोहित ने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं लेकिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा।भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं। खासकर ओस गिरने के बाद।’’
 
उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ रन आउट की अपील वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता था कि (मोहम्मद) शमी ने ऐसा किया, वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते।’’
 
शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद के बाद गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर शनाका को रन आउट कर दिया था लेकिन रोहित ने अपील वापस ले ली।
 
मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेलने वाले शनाका ने कहा, ‘‘उनके (भारत) सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। हमने नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी नहीं की, उनके गेंदबाज शुरुआत में स्विंग कराने में सफल रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाई थी लेकिन गेंदबाज चीजों को सही तरीके से नहीं कर पाये।’’
 
उन्होंने अपनी शतकीय पारी और बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं चीजों को सही तरीके से कर रहा हूं। मेरा मानना है कि टी20 में और पहले बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं लेकिन इस प्रारूप में छठे क्रम पर ही बल्लेबाजी करनी होगी।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND Vs SL 1st ODI : कोहली का 45वां शतक, भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया