Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के नाम पर विचार : प्रसाद

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के नाम पर विचार : प्रसाद
, मंगलवार, 10 सितम्बर 2019 (16:01 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज को लेकर टीम इंडिया के मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और कोच रवि शास्त्री ने लोकेश राहुल के टेस्ट एकादश में खेलने को लेकर आशंका जताई है। रहुल के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। 
ALSO READ: भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका टीम से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएगे मुंबई के अमोल मजूमदार 
भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद टीम में शामिल होने पर भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की श्रृंखला में खेलने का मौका नहीं मिला था। 
webdunia
रोहित टेस्ट टीम में आम तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की सफलता के बाद संभावना है कि उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जिस भूमिका में वह छोटे प्रारूप में सफल रहे हैं। 
ALSO READ: बदहाल पाकिस्तान को अब श्रीलंका के क्रिकेटरों ने दिया बड़ा झटका 
मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, चयन समिति के रूप में हमने वेस्टइंडीज दौरे के बाद मुलाकात नहीं की है। जब हम सब बैठक करेंगे तो निश्चित तौर पर इस पर (सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित को उतारना) विचार करेंगे और चर्चा करेंगे। 
webdunia
उन्होंने कहा, ‘लोकेश राहुल बेहद प्रतिभावान है। बेशक टेस्ट क्रिकेट में वह मुश्किल दौर से गुजर रहा है। निश्चित तौर पर हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। उसे विकेट पर अधिक समय बिताना होगा और अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करनी होगी।’ 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में राहुल 13, 06, 44 और 38 रन की पारियां ही खेल पाए थे। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिलने पर प्रसाद ने कहा कि ये दोनों अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उनकी योजनाओं का हिस्सा बने रहेंगे। 
webdunia
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों स्पिनर पिछले महीने कैरेबियाई दौरे पर भी गए थे। 
 
मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके ने कहा, ‘हम टी-20 विश्व कप को देखते हुए स्पिन गेंदबाजी विभाग में विविधता लाने के लिए युवाओं को आजमा रहे हैं। पिछले 2 साल में चहल और कुलदीप ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। निश्चित तौर पर वे अब दौड़ में आगे हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि हम अब कुछ और विकल्पों को आजमा रहे हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका टीम से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएगे मुंबई के अमोल मजूमदार