Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉस टेलर ने किया भारत पर विजयी योजना का खुलासा

हमें फॉलो करें रॉस टेलर ने किया भारत पर विजयी योजना का खुलासा
मुंबई , सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (12:27 IST)
मुंबई। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने खुशी जताई कि शतकवीर टॉम लाथम ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स खेलने की उनकी सलाह मानी जिससे भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की लय बिगड़ गई।
 
टेलर ने 95 रन बनाए और लाथम के साथ 200 रनों की साझेदारी की जिसकी मदद से  न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हराया। कुलदीप और चहल ने मिलकर 20 ओवर डाले और 125 रन दे दिए जबकि उनको 1 ही विकेट मिला।
 
टेलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्वीप शॉट्स से हम स्पिनरों पर दबाव बनाने  में कामयाब रहे। लाथम ने उम्दा बल्लेबाजी की। मैंने उसे रिवर्स स्वीप खेलने को कहा और उसने वही किया। टेलर ने कहा कि धूप और उमस में 3.30 घंटे फील्डिंग करने के बाद उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, जो मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने दी।
 
उन्होंने कहा कि हमने 3.30 घंटे फील्डिंग की जिसके बाद हमें पता था कि अच्छी शुरुआत  जरूरी है। आमतौर पर न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से ही यहां जूझती नजर आती है। हम  स्ट्राइक रोटेट करने में कामयाब रहे। इसका श्रेय गुप्टिल और मुनरो को जाता है। उन्होंने  अच्छी नींव रखी और हम स्ट्राइक रोटेट कर सके। भारत दौरे के पिछले अनुभवों और  आईपीएल में खेलने का भी उन्हें फायदा मिला।
 
उन्होंने कहा कि मैं यहां कई बार आया हूं। चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए या आईपीएल  के लिए। मैं अब पहले की तरह युवा नहीं हूं लिहाजा खास प्रयास की जरूरत थी। मैंने वही किया। हमने अभ्यास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और वानखेड़े पर उस लय को  कायम रखना अच्छा रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिनेश कार्तिक ने यादव और चहल पर दिया यह बयान