Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटिल झूलन की जगह रूमेली धर भारतीय टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jhulan Goswami
नई दिल्ली , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (15:29 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी ऑलराउंडर रूमेली धर को चोटिल झूलन गोस्वामी के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है।
 
झूलन पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गई थी जिसके कारण महिला चयन समिति को यह बदलाव करना पड़ा। यह तेज गेंदबाज हाल में वनडे में 200 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बनी थी।
 
धर ने 6 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। इस 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था। भारतीय महिला टीम ने शनिवार को दूसरे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज करके टी-20 श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना रखी है।
 
महिला टी-20 टीम इस प्रकार है-
 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रूमेली धर। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केवल कोहली को देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं : मार्कराम