Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेशी कोच रसेल डोमिंगो बोले, शाकिब प्रकरण से बांग्लादेश के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेशी कोच रसेल डोमिंगो बोले, शाकिब प्रकरण से बांग्लादेश के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (16:14 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेशी कोच रसेल डोमिंगो मानते हैं कि शाकिब अल हसन पर हाल में लगा प्रतिबंध भारत के खिलाफ आगामी टी-20 में टीम के प्रदर्शन को प्रभावित करेगा लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी मजबूत मेजबान के खिलाफ चुनौती का डटकर सामना करेंगे।
 
बांग्लादेश की 3 मैचों की टी-20 और 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों को तब बड़ा झटका लगा, जब शाकिब को संदिग्ध भारतीय सट्टेबाज द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए 3 पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिए टीम की रवानगी से 1 दिन पहले 2 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
डोमिंगो ने रविवार को यहां होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा कि वह बांग्लादेश के लिए बड़ा खिलाड़ी है और वह काफी खिलाड़ियों का मित्र भी है, इसलिए निश्चित रूप से इसने कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। निश्चित रूप से उसने गलती की है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित होगा लेकिन हमें श्रृंखला और विश्व कप (टी-20) पर ध्यान लगाने की जरूरत है।
 
दक्षिण अफ्रीका के डोमिंगो ने 1 महीने पहले ही कार्यभार संभाला है और उन्हें शाकिब के साथ ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से उसे जानने का मौका नहीं मिला लेकिन खिलाड़ियों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि उसने गलती की और इसका खामियाजा भुगत रहा है।
 
उन्होंने कहा कि वह अकसर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, वह गेंदबाजी शुरू करता है। प्रत्येक मैच में 4 ओवर फेंकता है, वह शीर्ष बल्लेबाजों में से एक है। इसलिए आपको फैसला करना होगा कि आप टीम में उनकी जगह बल्लेबाज को लोगे या फिर आप गेंदबाज को लोगे?
 
डोमिंगो ने कहा कि क्योंकि आप दोनों को नहीं शामिल कर सकते और आपके लिए दोनों प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों का मिलना भी बहुत मुश्किल है। इसलिए आपको कुछ विभाग में कुछ परेशानी हो सकती है जबकि एक विभाग में आप मजबूत हो सकते हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट के सामानों से शुरुआत की थी भारतीय महिला आइस हॉकी टीम ने