Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केसीए ने बीसीसीआई को श्रीसंत पर फैसला करने को कहा

हमें फॉलो करें केसीए ने बीसीसीआई को श्रीसंत पर फैसला करने को कहा
, बुधवार, 9 अगस्त 2017 (20:18 IST)
कोच्चि। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर एस श्रीसंत की तैयारी पर फैसला करने और निर्देश देने को कहा। केसीए ने कहा है कि इस क्रिकेटर ने उन्हें सूचित किया है कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयार हैं।
 
केरल उच्च न्यायालय ने हाल में 2013 आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर श्रीसंत पर लगा बीसीसीआई को आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था, जिसके बाद केसीए ने यह कदम उठाया है। केसीए ने कहा है कि इस क्रिकेटर ने उन्हें सूचित किया है कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयार हैं।
 
केसीएल ने कहा, घरेलू सत्र शुरू होने वाला है और ऐसे में केसीए भी उसकी मदद करना चाहता है और उसे सत्र पूर्व तैयारी शिविर और चयन ट्रायल में जल्द से जल्द ट्रेनिंग/अभ्यास का मौका देना चाहता है जो प्रशासकों की समिति/बीसीसीआई से स्वीकृति पर निर्भर करेगा। 
 
केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को श्रीसंत पर लगा बीसीसीआई का आजीवन प्रतिबंध हटाने हुए कहा था कि मैच फिक्सिंग में उनके शामिल होने का कोई ठोस सबूत नहीं है। न्यायमूर्ति ए मोहम्मद मुश्ताक ने साथ ही बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत के खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाई पर भी रोक लगा दी थी।
 
श्रीसंत ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट दोबारा खेलने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और उनका लक्ष्य केरल क्रिकेट टीम में जगह बनाना है। केसीए ने कहा है कि राज्य क्रिकेट में दोबारा खेलने की श्रीसंत की कोशिश पर सकारात्मक फैसला करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेंदुलकर से कोहली की तुलना करना गलत : जोंटी रोड्स