मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि 2 दशक से अधिक लंबे करियर में उनका सबसे पसंदीदा लम्हा 2011 में विश्व कप जीतना है।
एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई संदेह नहीं है, यह विश्व कप फाइनल है। मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में मेरे लिए इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है। तेंदुलकर अपने जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' के ट्रेलर के लांच के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2-3 दिन पहले मैं अपनी बेटी (सारा) के साथ आईपीएल मैच के लिए यात्रा कर रहा था और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें याद है कि 2 अप्रैल (जिस दिन भारत ने विश्व कप जीत) की शाम कैसी थी। उसने कहा बेहतरीन अहसास। हमें वानखेड़े स्टेडियम से होटल पहुंचने में घंटों लग गए। (भाषा)