Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन ने की दोहरे शतक पर विराट कोहली की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sachin Tendulkar
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (23:51 IST)
हैदराबाद। क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक जमाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जोरदार तारीफ की। कोहली ने लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में दोहरा शतक बनाया है और तीन-तीन दोहरे शतक जमाने वाले महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन एवं राहुल द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ दिया।
भारतीय कप्तान ने 246 गेंदों पर 24 चौकों के साथ 204 रनों की पारी खेली। उन्होंने इससे पहले 2016 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200, इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 और मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन बनाए थे।
 
तेंदुलकर ने फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आपके बल्ले के बीचों बीच दिखने वाला निशान बताता है कि आप कितनी बेहतरीन लय में हैं, आपको स्कोरबोर्ड देखने की जरूरत नहीं है। भगवान करे कि आपका बल्ला हमेशा ऐसे ही दिखे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले डेढ़ सत्र में काफी सुधार करने वाले गेंदबाज हैं उमेश : संजय बांगड़