Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंदुलकर से मिले इंग्लैंड के हसीब हमीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर से मिले इंग्लैंड के हसीब हमीद
, बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (17:53 IST)
मुंबई। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद ने बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की।
19 वर्षीय हमीद दिग्गज सचिन को बचपन से ही अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और बचपन से ही सचिन से मिलने का उनका सपना था, जो बुधवार को जाकर पूरा हो गया। हमीद ने अपने पिता के साथ मास्टर ब्लास्टर के आवास पर उनसे मुलाकात की। 
 
भारतीय मूल के हमीद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन के साथ फोटो भी पोस्ट किया है। हमीद को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद वे टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। युवा बल्लेबाज ने अब तक मात्र 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 43.80 के औसत से 219 रन बनाए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'वरदा' तूफान के चलते इंग्लैंड ने अभ्यास किया रद्द