Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सोशल मीडिया पर बने मजाक

हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सोशल मीडिया पर बने मजाक
, शनिवार, 22 जून 2019 (21:50 IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक नईम-उल-हक की सोशल मीडिया पर गलत फोटो ट्‍वीट करने के बाद किरकिरी हो गई।
 
नईम ने क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए इमरान खान की तस्वीर की जगह क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर की फोटो लगा दी। इस पर कैप्शन लिखा- 'पीएम इमरान खान 1969'।
webdunia
फोटो शेयर करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ‍खूब खिल्ली उड़ाई और ट्‍वीट कर उन्हें मजेदार जवाब दिए।
webdunia


किसी ने इमरान खान की 1969 की तस्वीर शेयर कर उस पर सचिन तेंदुलकर लिख दिया तो और लोगों ने राजनीतिक हस्तियों से लेकर भारतीय क्रिकेटरों की बचपन की तस्वीर पर पाक क्रिकेटरों के नाम वाला कैप्शन डाल नईम-उल-हक का खूब मजाक उड़ाया।
webdunia

एक यूजर ने  विराट की बचपन की फोटो ट्‍वीट कर उस पर इंजमाम उल हक लिख दिया।
webdunia

एक यूजर ने बच्चे की ऊबासी लेते हुए तस्वीर लगाते हुए उसे पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज खान बता दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे भारत के 'शेर' बल्लेबाज ढेर