Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं गरीब बच्चों की क्रिकेट खेलने में मदद करना चाहता हूं : तेंदुलकर

हमें फॉलो करें मैं गरीब बच्चों की क्रिकेट खेलने में मदद करना चाहता हूं : तेंदुलकर
लंदन , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (23:43 IST)
लंदन। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि वे भारत और विश्वभर के गरीब बच्चों की मदद करना चाहते हैं, ताकि वे क्रिकेट खेल सकें। तेंदुलकर स्वयं मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे। 
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि जब आपकी जेब में पैसा नहीं होता है और आप किसी खास बल्ले को चाहते हैं तो तब कैसा महसूस होता है, इसलिए यह उन गरीब बच्चों की समस्या का हल करना है जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
 
इस पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज ने खेलों का सामान बनाने वाली कंपनी स्पार्टन इंटरनेशनल में अपने निवेश की घोषण करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उपकरणों की कमी के कारण कोई भी उदीयमान युवा क्रिकेटर अपना करियर समाप्त नहीं करे। 
 
उन्होंने कहा कि कई उदीयमान गरीब क्रिकेटर हैं जो अपने राज्यों से खेल रहे हैं लेकिन उनके पास उपयुक्त उपकरण नहीं हैं। मैं उन्हें क्रिकेट का सामना उपलब्ध कराकर उनकी मदद करना चाहता हूं। इससे उन्हें अपना बल्ला टूटने पर यह चिंता नहीं रहेगी कि उन्हें दूसरा बल्ला कहां से मिलेगा।
 
तेंदुलकर ने कहा कि मैं उपकरणों की सप्लाई करना चाहता हूं ताकि वे अपने जुनून के साथ खेल सकें। उन्हें केवल रन बनाने या विकेट लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में सोचने लिए स्वतंत्र होना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवि शास्त्री कोच विवाद पर बोले अनिल कुंबले...