Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संगकारा की 'ऑल टाइम' एकादश में सचिन को नहीं दी जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें संगकारा की 'ऑल टाइम' एकादश में सचिन को नहीं दी जगह
कोलंबो , मंगलवार, 28 जून 2016 (21:05 IST)
कोलंबो। रिकार्डों के बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अपने युग का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट के लगभग हर बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हों लेकिन श्रीलंका के पूर्व धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने उन्हें अपनी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं दी है।
पूर्व श्रीलंकाई टीम के कप्तान संगकारा ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के एकादश में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को ही शामिल किया है जबकि आश्चर्यजनक रूप से एकादश में सचिन को जगह नहीं दी है। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने और 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर सचिन को इस सूची में जगह न देना वाकई हैरानी भरा है। राहुल द्रविड़ को आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हैडन के साथ बतौर ओपनर जगह दी गई है। श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अरविंद डी' सिल्वा को जहां टीम का कप्तान बनाया है, वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को बल्लेबाजी क्रम में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर जगह दी गई है।
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को छठा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को सातवां स्थान दिया गया है। गेंदबाजों में पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चामिंडा वास और पाकिस्तान के धाकड़ वसीम अकरम हैं वहीं स्पिनरों की भूमिका में श्रीलंका के करिश्माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वार्न हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैरेबियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा : अजिंक्य रहाणे