Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल मीडिया में भी 'सुपर हिट' हुए सचिन, लाखों लोगों ने सराहा...

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया में भी 'सुपर हिट' हुए सचिन, लाखों लोगों ने सराहा...
फोटो सौजन्य : Indus Images
नई दिल्ली। मैदान पर 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान से बाहर आने के बाद भी लोकप्रियता के चरम पर हैं। सचिन की जिंदगी पर बनी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' 16 मई में भले ही रिलीज होने जा रही हो लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर अभी से धूम मचा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर लांच होने के 24 घंटे के अंदर ही लगभग 84 लाख लोगों ने इसे देख लिया। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भी सचिन एक ब्रांड के रूप में कितने लोकप्रिय हैं। 
 
'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर मुंबई के जुहू स्थित ऑडीटोरियम में उनके प्रशंसकों की मौजूदगी में लांच किया गया। इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर लांच होने के साथ ही इसे 24 घंटे के अंदर लगभग 84 लाख देख चुके हैं। इस ट्रेलर को लगभग पौने तीन लाख लोगों ने पसंद भी किया है जबकि छह हजार लोगों ने इस पर अपनी निराशा भी जाहिर की है। 
              
इस ट्रेलर पर नौ हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। सचिन ने अपने ट्रेलर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मंच तैयार है और हम भी तैयार हैं। सचिन का ट्रेलर आपके सामने आ चुका हैं।' सचिन के इस ट्वीट को सात हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और करीब 19 हजार लोगों ने इसे पसंद भी किया। 
               
फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन ने सचिन के ट्वीट पर लिखा, 'अपनी तारीख बुक करा लें। भगवान आपके नजदीक के सिनेमाघर में आ रहे हैं।' क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी लिखा कि वह फिल्म देखने के लिए बेताब है जबकि सचिन की प्रशंसक बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिखा, 'बधाई सचिन सर। मुझे भी इस फिल्म को देखने का इंतजार है।' 
 
सचिन ने पद्मश्री पाने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी तो साक्षी ने कहा, 'धन्यवाद सचिन सर। अपनी जीवन यात्रा हमसे साझा करने के लिए। मुझे भी 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' देखने का इंतजार है।'
              
अभिनेत्री सोनम कपूर, क्रिकेटर हेमांग बदानी और कमेंटेटर हर्ष भोगले ने भी सचिन को इस ट्रेलर के लिए बधाई दी है और सभी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। (वेबदुनिया/वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के चलते 'जोहोर कप' से हटा भारत