Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुंबले की विदाई पर क्या बोले बांगड़...

हमें फॉलो करें कुंबले की विदाई पर क्या बोले बांगड़...
, रविवार, 25 जून 2017 (16:00 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद को छोड़ने के बाद निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम में एक खालीपन आ गया है, हालांकि खिलाड़ी इससे अच्छी तरह उबर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कुंबले प्रकरण पर बांगड़ से काफी सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि हम पेशेवर हैं और इस तरह की चीजें किसी भी संस्था का हिस्सा होती हैं, जहां बदलाव होता है। सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों ने इन मुद्दों से खुद को दूर रखने में काफी पेशेवर रवैया दिखाया है और अभी तक हम इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं।

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम का ध्यान अभी सिर्फ अपने काम पर लगा है। इस 44 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि हर किसी ने इसमें योगदान दिया है और जैसा कि मैंने कहा कि जब आप अलग होते हैं तो यह आसान नहीं होता। आपको कभी-कभार इसे स्वीकार करना होता है, जब ऐसी चीजें होती हैं और ऐसा बीते समय में भी हो चुका है। लेकिन सबसे अहम यही है कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ते रहना चाहिए और टीम के प्रदर्शन पर किसी भी तरह से असर नहीं पड़ना चाहिए।

बांगड़ ने कहा कि हां, अनिल भाई के साथ हमने काफी सकारात्मक परिणाम हासिल किए। हम सभी जानते हैं कि टीम ने काफी सफलता हासिल की है। हां, निश्चित रूप से थोड़ा खालीपन है लेकिन इस टीम के पास काफी अनुभव है जिसमें आपके पास महेंद्र सिंह धोनी है, युवराज सिंह और विराट कोहली हैं, जो लगभग 700 के करीब अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और वे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किदाम्बी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता