Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा ब्रिगेड को समझनी होगी जिम्बाब्वे की परिस्थिति : बांगड़

हमें फॉलो करें युवा ब्रिगेड को समझनी होगी जिम्बाब्वे की परिस्थिति : बांगड़
, गुरुवार, 9 जून 2016 (17:17 IST)
हरारे। जिम्बाब्वे दौरे के लिए नियुक्त टीम इंडिया के प्रमुख कोच संजय बांगड़ ने गुरुवार को कहा कि इस दौरे पर गैर-अनुभवी खिलाड़ियों के लिए बेहद कम समय में परिस्थितियों को समझना बहुत बड़ी चुनौती होगी। 
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। बांगड़ ने साथ ही टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए इस दौरे को बेहद अहम बताते हुए कहा कि इससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत होगी और बेहतर प्रदर्शन का उनके करियर पर असर पड़ेगा।
 
43 वर्षीय बांगड़ ने कहा कि टीम में शामिल बहुत से खिलाड़ी जिम्बाब्वे में पहले कभी नहीं खेले हैं और बेहद कम समय में यहां की परिस्थितियों को समझना तथा उनका आदी होना एक बहुत बड़ी चुनौती होगा। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है और हमें सीधे ही पहला वनडे खेलना है। पिछले दौरों का अनुभव ही ऐसे में बड़ा योगदान दे सकता है।
 
जिम्बाब्वे के इस दौरे में शामिल केवल 5 खिलाड़ी ही वर्ष 2015 में पिछले दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। भारत ने 3 मैचों की उस वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। 3 वनडे और 3 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मुकाबलों के दौरे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है और उनकी जगह गैर अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
 
बांगड़ ने कहा कि इस वर्ष हम कूकाबोरा गेंद से खेलेंगे। हम पिछले साल के जिम्बाब्वे दौरे में ड्यूक गेंदों से खेले थे। हमें यह मैच के दौरान ही पता पड़ेगा कि ड्यूक और कूकाबोरा गेंद के बीच खेल के दौरान क्या अंतर रहेगा।
 
जिम्बाब्वे में फील्डिंग के लिहाज से कुछ नयापन होगा क्योंकि ऊंचाई पर होने के कारण गेंद ज्यादा तेजी से जाती है। यही कुछेक व्यवस्था करनी होंगी यदि आपको खेल में आगे रहना होगा।
 
इस दौरे में सबसे अनुभवी खुद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 275 वनडे और 68 ट्वंटी-20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा टीम के बाकी सदस्यों ने कुल 83 वनडे और 28 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। टीम में युजवेन्द्र चहल, फैज फज़ल, मनदीप सिंह, करुण नायर और जयंत यादव ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
 
बांगड़ ने टीम के नए चेहरों से सजी टीम के बारे में कहा कि यह टीम फील्डिंग में कमाल है और ऊर्जा का स्तर काफी है। खिलाड़ियों में काफी जज्बा है और मैच के तीनों क्षेत्रों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रयास किए जाएंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेले की विश्व कप ट्रॉफी की प्रतिकृति 3,95,000 यूरो में बिकी