नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के प्रमुख कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त सचिव अजय शिर्के ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि आठ जून से जिम्बाब्वे की मेजबानी में शुरू हो रहे इस दौरे के लिए बांगड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
पूर्व क्रिकेटर और आंध्र क्रिकेट संघ के जोनल सचिव कोका रमेश को टीम का प्रशासनिक प्रबंधक बनाया गया है। अभय शर्मा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बनाए गए हैं।
भारतीय टीम इस दौरे पर हरारे में तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। पहला वनडे 11 जून, दूसरा वनडे 13 जून और तीसरा वनडे 15 जून को खेला जाए गा जबकि पहला अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच 18 जून को, दूसरा 20 जून को और तीसरा ट्वंटी-20 मैच 22 जून को खेला जाएगा। (वार्ता)