Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरी पिच पर नहीं ढही बल्लेबाजी, मांजरेकर ने बोला आ गए 'अच्छे दिन'

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कि वे केवल सपाट पिचों पर ही रन नहीं बनाते: मांजरेकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Manjrekar

WD Sports Desk

, गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (13:20 IST)
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत के युवा बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन विषम परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते साबित कर दिया कि वे केवल सपाट पिचों या कमजोर आक्रमण के खिलाफ ही रन नहीं बनाते।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने भारत को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (37 रन पर रिटायर्ड हर्ट) ने 72 रन की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 264 रन बनाने में सफल रही।

मांजरेकर ने Jio Hotstar पर कहा, ‘‘आज का दिन उन लोगों के लिए करारा जवाब था जो यह मानते हैं कि यह युवा भारतीय बल्लेबाजी क्रम केवल सपाट पिचों पर या कमजोर आक्रमण के खिलाफ ही रन बनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में अमूमन इस तरह की परिस्थितियां मिलती है और उनका गेंदबाजी आक्रमण भी पहले से मजबूत नजर आ रहा था। बेन स्टोक्स ने फिर से अधिक ओवर किए जबकि लियाम डॉसन ने शोएब बशीर से बेहतर गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर उसकी गेंदबाजी को और मजबूती प्रदान कर रहे थे।
webdunia

मांजरेकर ने कहा, ‘‘भारत का इन परिस्थितियों में पहले दिन चार विकेट पर 264 रन बनाना उसका एक और ठोस बल्लेबाज़ी प्रदर्शन है। शुक्र है कि ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होने से पहले कुछ समय तक टिके रहे। उम्मीद है कि वह दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के लिए वापस आएंगे।‘‘

अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सुदर्शन ने श्रृंखला के दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेलने के बाद अंतिम एकादश में वापसी करते हुए अपना पहला अर्धशतक लगाया।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘वह शुरुआत में नर्वस लग रहे थे, जो पहले टेस्ट के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद स्वाभाविक है। इससे आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता गया और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैदानी के बाद तीसरे अंपायर ने नकारा फिर भी ऋषभ पंत को पवैलियन भेजा क्रिस वोक्स ने