Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

हमें फॉलो करें Sanju Samson

WD Sports Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (17:27 IST)
संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने एक बड़ा आरोप लगाया है। जिससे थाला, किंग और Selfless Captain निस्वार्थ कप्तान फैन क्लब में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट टीम के 3 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के कारण उनके बेटे संजू सैमसन के करियर के शुरुआती और महत्वपूर्ण दस साल खराब हो गए।

पू्र्व पुलिसकर्मी और फुटबॉल खिलाड़ी रहे सैमसन विश्वनाथ का यह बयान एक न्यूज चैनल को दिया गया जो काफी वायरल हो रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ सफेद गेंद ही नहीं संजू टेस्ट क्रिकेट में भी बल्लेबाजी की प्रतिभा रखते हैं।हाल ही में संजू सैमसन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। संजू सैमसन ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के चार मैच खेले थे। उन्होंने 35.40 की औसत से 57 के उच्चतम स्कोर के साथ 177 रन बनाए थे।टेस्ट क्रिकेट में Justice पाने के लिए संजू को इन आंकड़ो से बेहतर प्रदर्शन मौजूदा सत्र में करना होगा।

9 साल पहले हुआ था डेब्यू फिर भी खेले हैं मुट्ठी भर मैच

किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 16 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू सैमसन ने 25 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं।

सैमसन पिछले कुछ सालों में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली इस कारण टी-20 की संख्या दोहरे अंक में गई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होने के कारण वनडे की संख्या भी साल 2023 में दोहरे अंक में पहुंची। वहीं साल 2021 में श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं।

लगातार दो टी-20 में शतक लगाने वाले सैमसन पहले भारतीय बल्लेबाज बने

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में पहले टी-20 मैच के 15वें ओवर में शतक बनाकर लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये।

सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। संजू सैमसन ने अफ्रीका टीम के खिलाफ टी-20 मैच पहली बार शतक बनाया। संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदों तथा शतक 47 गेंदों पर पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान संजू ने नौ छक्के और सात चौके भी लगाए।

इस कारनामे के साथ ही वह टी-20 के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बल्लेबाज बन गये है। उन्होंने अपना पहला शतक 12 अक्टूबर 2024 को बंगालादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल