Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिकॉर्ड बरकरार रखने की करेंगे कोशिश : सरफराज अहमद

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिकॉर्ड बरकरार रखने की करेंगे कोशिश : सरफराज अहमद
, शुक्रवार, 26 मई 2017 (23:36 IST)
बर्मिंघम। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को भरोसा है कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में चार जून को होने वाले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी। उन्होंने कहा, हमने काफी सुधार किया है जिससे हम काफी खुश हैं।  
 
आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है जिसमें उसने पिछली भिड़ंत में दो मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
 
उन्होंने टूर्नामेंट से पहले कहा, हमारा चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है, हालांकि दूसरे टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है। हम उनके खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे और यह रोमांचित करने वाला है। दोनों टीमों के खेल प्रेमियों के लिए यह मैच भले ही काफी विशेष हो लेकिन सरफराज ने कहा कि उनकी टीम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाएगी।
 
उन्होंने कहा, हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, हम सिर्फ अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहते हैं। हमने हाल में वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। सरफराज ने कहा, हमें इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाने की उम्मीद है और हम इसे जीतना चाहते हैं। यह हमारे लिए काफी अच्छा समय है और हमने एजबेस्टन में काफी अभ्‍यास सत्र में अभ्‍यास किया है और हम इसमें खेलने के लिए तैयार हैं।  
 
सरफराज ने कहा कि टीम ने वेस्टइंडीज में की गलतियों को सुधार लिया है। उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमने क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार किया है, एक या दो कैच हमने छोड़े थे, लेकिन हमने अब इसमें काफी सुधार किया है जिससे हम काफी खुश हैं।  
 
उन्होंने कहा, हम कोई हैरान करने वाला परिणाम हासिल नहीं करना चाहते, हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं जिसकी शुरुआत भारत के खिलाफ मैच से होगी। हम एक मैच पर ही ध्यान लगाएंगे और मुझे उम्मीद है कि अभ्‍यास मैचों से पाकिस्तानी टीम के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।  सरफराज ने बांग्लादेश की भी प्रशंसा की जिसके खिलाफ उन्हें कल यहां एक अभ्‍यास मैच भी खेलना है।
 
छठी रैंकिंग की बांग्लादेशी टीम 2006 के बाद अपनी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी खेली है और रैंकिंग में अभी पाकिस्तान से ऊपर है। सरफराज ने स्वीकार किया कि पिछले 18 महीने में वह बांग्लादेश की टीम से काफी प्रभावित हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुदीरमन बैडमिंटन कप के क्वार्टर फाइनल में चीन से हारा भारत